15 जनवरी शुक्रवार शाम को प्रत्येक गांव में मशाल जुलूस, सभी किसान 26 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। दिल्ली – जयपुर नेशनल हाईवें के खेडा बोर्डर पर अंाध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल के किसानों के पंहुचने का दिनप्रतिदिन बढता जा रहा है । किसानों की संख्या को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणो ंने दूध छाछ व सब्जी खेडा बोर्डर पर पंहुचाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हम सब एक है। लेकर सैकडो किसान 26 जनवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे खेडा बोर्डर से तिरंगा, लेकर वहीं क्रमिक अनशन जारी रहा। संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित किसान आंदोलन शंातिपूर्वक व जोश खरोश के साथ में जारी रहा। सीकर शेखावटी समपूर्ण राजस्थान से हजारो किसान आंदोलन में शामिल हुए । विशेष रूप से आंध्रप्रदेश , उडीसा , पश्चिमबंगाल, राजस्थान के श्रीगंगानगर व अनेंको राज्य से किसानो की भागीदारी बढी है। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसानसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड अमरराम ने किसानो व आम जनता से अपील करते कहा कि वे आंदोलन से जुडे और आंदोलन की ताकत को बढांए । अमराराम ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को सभी किसान व आम जनता शाम को प्रत्येक गांव में मशाल जुलूस निकालेगी तथा 18 जनवरी को संयुक्त मोर्चा के आहवान पर खेडा बोडर्र पर उपस्थित विभिन्न राज्यों की महिलाएं, महिला किसान दिवस भी मनाएंगी । यहंा के दिल्ली जयपुर हाईवे के शाहजापुर खेडा बोर्डर पर गत 30 दिनों से दिल्ली जाने के लिए पडाव पूर्ववत ही जारी रहा । हरियाणा के भिवानी, सीकर, डुंगरपुर , हनुमानगढ किसानो ने क्रमिश अनशन जारी रखा । केशव राम घायल व धर्मपत्नी तारा चंद घायल, देवी शाहापुरा, सुरेंद्र मेहरा, नरेंद्र मिरान, सुनील मीरान, विकास देवी लाल आसरी डुगंरपुर, शंकरलाल आहारी, अमित कडवासारा, भगवती लाल डोमेर, केशव आदि अनशन में शामिल रहे । पूर्व विधायक राजस्थान अमराराम, पूर्व विधायक पवन दुगगल, राजाराम मील, पूर्व विधायक पैमाराम, तारा सिंह सिधु, छगन लाल चैधरी, डॉ संजय माधव, जटारधन यात्री उडीसा, प्रेम पाल पश्चिम बंगाल, तपास सिंह, कमलेश बिश्रोई खाजूवाला, प्रत्यूश मुखर्जी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शिव लाल चैधरी, राजस्थान जाट महासभा चंद्रदेव ओला , प्रवीन ढिल्लो, बलबीर छिल्लर, प्रवीन ढिल्लो बनीपुर, सुरेश भगेला राजस्थान मूल निवासी संघ हरफूल सिंह बजरिया आदि अनेंको किसान नेता उपस्थित रहे । Post navigation जवान व किसान दोनों बार्डर पर यही अच्छे दिन: कैप्टेन अजय किसान आंदोलन से संघ का नहीं है कोई लेना-देना : पवन जिंदल