कैमला में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की भिवानी/शशी कौशिक कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री के गृह जिले में किसानों पर लाठीचार्ज, वॉटर कैनन और आंसू गैस के इस्तेमाल को सरकारी दमन करार देते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने किसानों पर दर्ज मुकदमों को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि अन्नदाता पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। मीडिया को जारी अपने बयान में किरण चौधरी ने कहा कि कल कैमला गांव में किसान पंचायत में शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखने के लिए जा रहे किसानों पर जिस बर्बर तरीके से पुलिस ने लाठियां बरसाई, आंसू गैस छोड़ी और कड़ाके की ठंड में पानी की बौछार की गई, ऐसे दृश्य देख कर हर देश वासी का मन व्यथित है। किसानों पर इतना अत्याचार करने के बावजूद निष्ठुर हरियाणा सरकार ने किसानों पर ही एफआईआर दर्ज कर दी। सरकार की ये हरकतें अंग्रेजों के जुल्मों की याद दिलाते हैं। किरण चौधरी ने भाजपा-जेजेपी सरकार को चेतावनी दी कि सरकार तत्काल किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस ले, अन्यथा कांग्रेस सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि अपने ही जिले में जब मुख्यमंत्री का इतना विरोध हो रहा है तो सीएम खट्टर को अब तो समझ में आ जाना चाहिए कि जनादेश आपके साथ नहीं है। मुख्यमंत्री के अलावा किसान उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों के अलावा भाजपा विधायकों का भी लगातार विरोध कर रहे हैं। भाजपा-जेजेपी गठबंधन अब जनता का विश्वास खो चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस बयान का कड़ा प्रतिकार किया, जिसमें सीएम ने कैमला गांव की घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का उक्त बयान उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। Post navigation 17 जनवरी को दादरी में होगी ट्रैक्टर मार्च रिहर्सल, 25 जनवरी को करेंगे दिल्ली कूच मैडिकल कॉलेज निर्माण का धरना 11वें दिन में प्रवेश