16 फरवरी को बसन्त पंचमी के दिन मनाया जाएगा जन्मदिन पंचकुला के सेक्टर-6 स्थित चौधरी छोटूराम भवन में चौधरी छोटूराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए जाट सभा के प्रधान डॉ महेंद्र सिंह मलिक, संरक्षक आर एस मलिक, सेवानिवृत्त आईएएस व अन्य। पंचकुला, 9 जनवरी- जाट सभा पंचकुला/चंडीगढ़ ने आज यहां सेक्टर-6 स्थित चौधरी छोटूराम भवन में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दीनबंधु चौधरी छोटूराम व राजा नाहर सिंह की पुण्यतिथि पर एक सादा कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जाट सभा के प्रधान व हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक डॉ महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि किसान मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम ने आजीवन किसान-काश्तकार, दलित व लघु व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने गावँ के गरीब लोगों के कल्याण के लिए 38 कृषि कानूनों को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार पर दबाव बनाकर पास करवाया। ये कानून किसान व मजदूरों के लिए नया सवेरा लेकर आए। इसी प्रकार, महान योद्धा राजा नाहर सिंह ने लोगों के हितों के लिए अंग्रेजी सरकार से लोहा लिया। वे एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता की प्रथम लड़ाई शुरू की और अंतिम मुगल बादशाह के सेनापति के तौर पर मुगल साम्राज्य का साथ देकर ब्रिटिश सरकार से युद्व किया। अगर उस समय देश की अन्य रियासतों के शासक राजा नाहर सिंह का साथ देते तो राष्ट्र उसी समय आजाद हो जाता। उन्होंने केंद्र सरकार से राजा नाहर सिंह के बलिदान दिवस को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की। डॉ मलिक ने वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए करीब 60 किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र सरकार से किसानों की मांग पूरा करने का अनुरोध किया। इसके अलावा,सभी शहीद किसानों के प्रत्येक परिवार को 25-25 लाख रुपए तथा एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इससे पूर्व, जाट सभा की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें आगामी 16 फरवरी को बसन्त पंचमी के दिन दीनबंधु चौधरी छोटूराम का 140 वां जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया गया। सभा द्वारा कटरा,जम्मु में “चौधरी छोटूराम यात्री निवास” का निर्माण शीघ्र शुरू करने की योजना बनाई गई। बैठक में सभा के संरक्षक आर एस मलिक, महासचिव आर के मलिक, बी एस गिल, जयपाल पुनिया, राजेंद्र खर्ब, एडवोकेट रामकुमार मलिक, मनबीर सांगवान, जे एस ढिल्लो , प्रेम सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। Post navigation जेजेपी श्रमिक प्रकोष्ठ ने नवनिर्वाचित पार्षद को दी जीत की बधाई केन्द्र सरकार किसानों की मांग पर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे: पूनम चौधरी