पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्षद राजेश कुमार का जोरदार स्वागत

चंडीगढ़/पंचकुला, 9 जनवरी। पंचकुला के वार्ड नंबर 9 से जननायक जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद राजेश कुमार का शनिवार को जेजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जेजेपी श्रमिक प्रकोष्ठ के नेताओं ने राजेश कुमार को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें जीत की बधाई दी। प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामफल फौजी ने कहा कि राजेश कुमार पंचकुला शहर के विकास कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं उन्होंने पंचकुला नगरनिगम चुनाव में जेजेपी के प्रभारी रहे विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा व पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह को जीत का श्रेय दिया। फौजी ने कहा कि पंचकुला नगरनिगम का चुनाव पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पूरी मेहनत के साथ लड़ा गया, जिसकी बदौलत वार्ड नंबर 9 से राजेश कुमार और वार्ड नंबर 14 से सुशील कुमार गर्ग जीत कर पार्षद बने। साथ ही उन्होंने जीत के लिए पंचकुला वासियों तथा पार्टी की जिला टीम का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेश पाठक, राकेश शर्मा, कुनाल कुमार, बजरंग, शिवमोहन पटेल, हिरामान, रमन कुमार, संतोष चौहान, रामफल जाखड़, राजेश कुमार समेत श्रमिक प्रकोष्ठ से जुड़े कई नेता मौजूद रहे।

– श्रमिक हितों के लिए जल्द कई श्रमिक संगठनों के साथ होगी चर्चा – रामफल फौजी

वहीं जेजेपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामफल फौजी ने कहा कि राज्य के श्रमिक वर्ग को समृद्ध, खुशहाल और मजबूत बनाने के लिए बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार निरंतर उनके हित में नीतियां और योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार का प्रयास है कि श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। रामफल फौजी ने बताया कि इसी लक्ष्य से अगले हफ्ते चंडीगढ़ में कई श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिनिधि प्रदेश के श्रमिकों के हितों बारे विचार-विमर्श करेंगे।

error: Content is protected !!