पांच दिवसीय बाबा राम शरण दास क्रिकेट प्रतियोगिता.
खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को अनेकों योजनाएं लागू

फतह सिंह उजाला

पटौदी। गांव खेडा खुरमपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में पांच दिवसीय बाबा राम शरण दास क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पटौदी 786 क्रिकेट क्लब ने खेड़ा खुरमपुर क्रिकेट क्लब टीम को 9 विकेट से पराजित करके प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए व ट्रॉफी जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया। वही मुशेदपुर क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाज सेवी धर्मेंद्र यादव मुशेदपुर ने प्रतीक चिन्ह देकर खिलाड़ियों को संमानित किया।

ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव का फूलमालाओं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि खेल और खिलाड़ी का एक सिक्के के दो पहलू है इन दोनों का सम्मान ही देश उन्नति व उत्थान को बढ़ावा देता है। इसलिए अपने इलाके के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने में किसी प्रकार की झिझक नहीं होनी चाहिए। सरकार भी खेल और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं लागू करके उन्हें लाभ पहुचने का काम कर रही है। देश व प्रदेश स्तर पर मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद राशि सरकारी नोकरी से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजिको कि पीठ थपथपाते हुए कहा कि सफल आयोजन के लिए सभी बधाई के पात्र है।

फाइनल मुकाबले में फाइनल मैच 12-12 ओवर का खेला गया।  खेडा खुर्मपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और पूरी टीम तास के पत्तो के भांति बिखर गई और पूरी टीम 55 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटौदी 786 क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ी आशीष 30 रन पर नाबाद , मनोज 20 रन पर आउट, विकास 5 रन पर नाबाद, ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करके प्रतियोगिता जीत ली।  इस मौके पर सरपंच विनोद कुमार, गुलाब पंच, योगेश, बालकिशन, बिंदर, सोनू, अमित, सीटू, विनोद, राहुल, नरेश यादव, मास्टर बबलू,  उदयराम, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!