आस्था स्पेशल स्कूल एवं रिहेबिलिटेशन सैंटर में मनाया लूईस ब्रेल का जन्मदिवस

भिवानी/मुकेश वत्स  

दिव्यांग बच्चों की निशुल्क शिक्षा एवं पुनर्वास को समर्पित आस्था स्पेशल स्कूल एवं रिहेबिलिटेशन सैंटर में ब्रेल लिपि के आविष्कार करने वाले नेत्रहीनों के मसीहा लूईस ब्रेल का जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में राज्य दिव्यांग आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित शिव नारायण शास्त्री ने की।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एल.भारद्वाज, सीबीएलयू के समाज कार्य विभागाध्यक्ष प्रो.विकास कुमार, जनसंपर्क नोडल ऑफिसर ऋषि शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र कुमार, विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी मनोज कुमार, काउंसलर हरिकिशन ने शिरकत की।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्य दिव्यांग आयुक्त राजकुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है तो बस उनको प्रोत्साहन और सही प्रशिक्षण देने की। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। उन्होनें कहा  कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के पूर्नवास एवं विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. विकास कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा आस्था स्पेशल स्कूल के साथ मिलकर दिव्यांगों पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था के संस्थापक विजय शर्मा एवं संस्था सचिव एवं प्राचार्य डाक्टर सुमन शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्यांगता को मात देकर सफलता हासिल करने वाले 21 दिव्यांगजन ब्लाइंड एवं मूकबधिर को  लुइस ब्रेल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया

error: Content is protected !!