चरखी दादरी जयवीर फोगाट,

जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज की मांग को लेकर मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चरखी दादरी के फोटोग्राफर यूनियन के मध्य चलाया गया। 

 इस अवसर पर फोटोग्राफर यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मांग को अपना समर्थन दिया। अभियान के दौरान गजेंद्र पवार, महेंद्र फोगाट, विकास दलाल, दिनेश चौहान, अतर सिंह सैनी, नरेंद्र कुमार, अजीत रावलधी, राजेश मटरी, संजय प्रजापत, मनीष, बिट्टू, दीपक, विनोद, प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा, विक्रम दलाल, प्रमोद जुनेजा, मुकेश कुमार, कबीर दास, शमशेर खान, आशू कालड़ा, रोहताश शर्मा प्रेस फोटोग्राफर, नरेश फोगाट, सुरेंद्र शर्मा, कप्तान वर्मा, सुधीर जांगड़ा, सुधीर वत्स, अशोक सैनी, विनोद खन्ना, बाबूलाल सैनी, मुकेश वर्मा, विनोद चिडि़या फोटोग्राफर, नरेंद्र दुधवा, सोमबीर लोहारवाड़ा, अशोक प्रजापत फोटोग्राफर, बिनु वर्मा, आदि फोटो स्टूडियो एवं फोटोग्राफर यूनियन, चरखी दादरी द्वारा जिला मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज के लिए समर्थन दिया गया तथा अपने-अपने हस्ताक्षर कर मांग को उचित माना।                

 उन्होंने कहा कि हम सभी फोटाग्राफरों में अधिकतर परिवार मध्यम वर्गीय है तथा अपनी इस दुकानदारी से केवल घर का गुजारा एवं जरूरतों को ही पूरा कर सकने में सक्षम है, यदि हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की बात की जाए तो हम उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाने में असमर्थ है।

  यदि जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खुलता है तो हमारे जैसे अभिभावकों को राहत मिलेगी तथा हमारे अंदर एक उम्मीद जागेगी कि हमारे बच्चें भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसलिए फोटोग्राफर यूनियन ने अपना समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खोल कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सौगात प्रदान करें। अंत में हस्ताक्षर एवं मांग पत्र सरकारी पीजी कॉलेज कमेटी के सदस्य रोहताश शर्मा को सौंप दिया।