शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए  प्रधान गुरुद्वारा कमेटी ने रवाना किया टैम्पू

भिवानी/धामु

 भिवानी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार इंदरमोहन सिंह ने 101 रजाई से भरे टैम्पू को अपने आवास से रवाना किया। उन्होंने बताया की ये रजाई शाहजहांपुर बॉर्डर बैठे किसानों को ठंड से बचाने से कुछ हद तक सहायक होगी अगर और जरूरत पड़ी तो और भी भेजी जाएंगीं। इसके अलावा अन्य सामान भी भिवानी से भेजा जाएगा। इंदरमोहन ने बताया कि  इससे पहले भी उन्होंने 125 रजाई शाहजहांपुर बॉर्डर पर भिजवाई थी, आज  दूसरी बार 101 रजाई व अन्य सामान भिजवा रहे हैं और जरूरत पड़ी तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे ।

उन्होंने किसानों से अपील की वे अपने आपको ठंड से बचाएं ताकि इस आंदोलन रूपी जंग को मजबूती से लड़ा जा सके। सरकार जब तक तीनों कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक भिवानी से जरूरी सामान किसानों के लिए भेजते रहेंगे। वही अधिवक्ता खुशीराम शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन अब किसानों का न होकर  जन आंदोलन बन चुका है।  सरकार संवेदनहीन हो चुकी है आज सरकार को बॉर्डर पर बैठे के किसान नजर नहीं आ रहे है जिस कारण रोजाना किसान ठंड की वजह से शहीद हो रहे हैं।  उन्होंने कहा सरकार एमएसपी पर कानून बनाए ताकि किसान को उचित दाम मिल सके सरकार को किसानों की इच्छा अनुसार तीनों कानून रद्द करने चाहिए व उनकी भावना का सम्मान करते हुए उनके साथ जुडऩा होगा । श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों के साथ रज़ाइयों से भरे वाहन को भिवानी से दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना किया।

error: Content is protected !!