24 घंटे का दिया अल्टीमेटम, नहीं तो आंदोलन का बजाऐंगे बिगुल भिवानी/मुकेश वत्स अपनी दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में नगर पालिका कर्मचारियों का प्रतिनिधिमण्डल एडीसी राहुल नरवाल से उनके कार्यालय में मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा। एडीसी को दिये ज्ञापन में जिला प्रधान सुरेश, उप-प्रधान दीपक, पुरूषोत्तम दानव, मनीषा, कमलेश, बाला देवी ने संयुक्त रूप से कच्चे कर्मचारियों का ईपीएफ, ईएसआई दिये जाने, कच्चे कर्मचारियों को गर्म वर्दी, जुते दिये जाने, रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन फाईल युएलबी में भेजी जाने, पक्के कर्मचारियों को 100-100 गज के प्लाट दिये जाने, कमेटी का शेयर जमा करवाये जाने, अक्तूबर 2018 में जनरल ब्रांच का आज तक एनपीएस जमा नहीं हुआ कराया जाने, पक्के कर्मचारियों का मैरिज लोन तथा चार का पीएफ जमा करवाया जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी उपरोक्त मांगे 24 घंटे में पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने पर बााध्य होंगे। Post navigation भिवानी में बच्चों को अगुवा करने वाला गिरोह हो रहा है सक्रिय खरकड़ी बावनवाली में चल रहे धरने पर बैठे किसानों का केंद्र सरकार को दो टूक