मांगें मान लो, नहीं तो गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकालेंगे ट्रैक्टर परेड भिवानी/धामु खरकड़ी बावनवाली में 8 दिन से चल रहा अनिश्चितकाल धरने पर रविवार को महिलाओं के साथ युवाओं की संख्या ज्यादा रही। धरने का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए एसवाईएल नहर को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोगों को बरगलाने के लिए भाजपा के लोगों ने उपवास किया। अगर भाजपाइयों को धरना देना था तो प्रधानमंत्री के आवास के बाहर धरना देना चाहिए था। क्योंकि नहर निर्माण करवाने का काम केंद्र सरकार का है। सरकार अपनी हठ छोडकऱ किसानों की बात मान लेनी चाहिए। और तीनों काले कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। इस मौके पर कल्याणी आर्य ने अपने भजनों से सरकार को घेरा और किसानों का समर्थन किया । स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज, राम रतन गिरी महाराज किसान प्रतिनिधियों ने कहा की हमने सरकार को पहले दिन ही बता दिया था कि हम तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराए बिना यहां से हटने वाले नहीं हैं। ऐसे में सरकार के पास दो ही रास्ते हैं या तो वह जल्द से जल्द इस बिन मांगी सौगात को वापस ले और किसानों को एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी दे, या फिर किसानों पर लाठी-गोली चलाए। धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती जब तक धरना जारी रहेगा चाहे आंधी हो या बारिश किसान अब पीछे हटने वाला नहीं है। आठवें दिन धरना स्थल पर सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। Post navigation नप कर्मचारियों ने एडीसी को सौंपा ज्ञापन मेडिकल कॉलेज के धरने को जाटू लुहारी, प्रेमनगर व तिगड़ाना गांवों के ग्रामीणों ने दिया समर्थन