चरखी दादरी जयवीर फोगाट कड़कड़ाती ठंड में बारिश की मार से बिस्तर और रजाई गीली होने की खबर लगते ही हरियाणा मूल की किसान पुत्री सुश्री पूनम मलिक, दिलबाग सिंह तुरंत टिकरी बॉर्डर धरना स्थल पर गरम रजाई एवं कवर के साथ पहुंचकर समर्थन दिया। धरने पर लगातार किसानों की संख्या विशेषकर बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किसान संगठनों ने गरम रजाई, कंबल आदि की मदद के लिए पिलर No 751 से अपील जारी की थी। किसानों की अपील पर दूरदराज शहरों में बैठे बेटे बेटियों में सकारात्मक प्रभाव प्रक्रिया शुरू हो गए। अन्य कर्मचारी, संस्थाओं से जुड़े हुए स्वयंसेवक किसान हितेषी नागरिकों से मदद की गुहार लगाई गई है। 18वर्षीय बठिंडा निवासी जसप्रीत की ठंड में खून जम जाने से हृदयाघात मृत्यु से सभी की अश्रुपूर्ण आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंडाल में पहुंचते हैं अवध किसान रणधीर सिंह छिल्लर, बलवान मोखरा, जय सिंह हिसार, मनदीप ने जहां किसान पुत्री टीम को आशीर्वाद दिया। दूसरी तरफ भूमि बचाओ संघर्ष समिति प्रवक्ता डॉ शमशेर सिंह ने अन्य ग्रामीणों द्वारा बुजुर्ग बच्चे महिलाओं किसानों के लिए दूध की सप्लाई बढ़ाने की अपील भी जारी की है। जल्द ही बढ़ती ठंड को देखते हुए पंडाल के ऊपर त्रिपाल डाले गए वहीं मेडिकल सुविधा बढ़ा दी जाएंगे। Post navigation खुलने लगे स्कूल, हो न जाये भूल एचटेट परीक्षा-2020 की ड्राफट उत्तरकुंजी बोर्ड की वैबसाईट पर अपलोड: जगबीर सिंह