3 जनवरी 2020  – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने मोदी सरकार को चेताया वे 4 जनवरी की किसानों से हो रही वार्ता में कृषि कानूनों का कोई सर्वमान्य हल निकाले या हल न निकलने तक इन कानूनों को स्थगित करें1 अन्यथा किसानों का धैर्य टूटने पर ऐसा कुछ घट सकता है जिसकी सरकार ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी1             

 विद्रोही ने कहा रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे व रोहतक-झज्जर-रेवाड़ी हाईवे को दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोडऩे वाले मार्ग पर किसानों का जमवाड़ा लगातार बढ़ रहा है1 वह सरकार के लिए चेतावनी है कि जल्दी से जल्दी किसान कानूनों का कोई सर्वमान्य हल निकाले अन्यथा आने वाले दिनों में देश की राजधानी दिल्ली का देश के सभी भागों से सडक़ मार्ग संपर्क टूटना तय है1 वहीं रेवाड़ी में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब के किसानों का बढ़ता जमवाड़ा दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए भी शर्मनाक स्थिति है1             

विद्रोही ने कहा 3 काले किसान कानूनों के खिलाफ जो सडक़ जाम आंदोलन दक्षिणी हरियाणा के किसानों द्वारा किया जाना चाहिए था वह काम बाहर से आए किसान यहां आकर कर रहे हैं1 जो बताता है दक्षिणी हरियाणा के किसान सरकार भक्ति में अपना किसान धर्म भुला चुके हैं1

  विद्रोही ने दक्षिणी हरियाणा-अहीरवाल के लोगों से आग्रह किया कि वे सरकारी भक्ति छोडक़र अन्नदाता किसान की जीवन-मरण की इस लड़ाई में सक्रिय सहयोग देकर किसान धर्म निभाकर अन्नदाता किसान का ऋण चुकाए1

error: Content is protected !!