भिवानी।  हांसी गेट स्थित बागड़ी मार्केट में भिवानी फोटोग्राफर परिवार की तरफ से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शहर के सभी फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। आयोजन में फोटोग्राफी के अपने कार्य को ओर बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। फोटोग्राफी विषय पर अलग-अलग तरह की फोटोग्राफी करने वाले विशेषज्ञों ने बेहतर फोटोग्राफी किस तरह की जाए, इसकी जानकारियां भी दीं।

इस मौके वरिष्ठ फोटोग्राफर अशोक शर्मा व अनिल दहिया ने बताया कि फोटोग्राफी का आधुनिकीकरण होने और मोबाईल में कैमरा आ जाने से अब हर व्यक्ति फोटोग्राफर हो गया है, लेकिन एक अच्छा फोटोग्राफर वही है, जिसकी एक फोटो पूरी कहानी कहने की क्षमता रखता हो। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष फोटोग्राफर ने यह निर्णय लिया है वे पर्यावरण संरक्षण की तरफ विशेष ध्यान रखेंगे तथा समय-समय पर पौधारोपण अभियान चलाते रहेंगे। इस मौके पर अशोक शर्मा, देवेंद्र डीके, ओमप्रकाश सैनी, रमेश अरोड़ा, मीनू नैशनल, हरि प्रकाश जांगड़ा, जगबीर जग्गा, विजय चौहान, संजू यादव, राजेश माली, अनिल दहिया, दीपक शर्मा, मन्नू जांगड़ा, अमित लैब, सुधीर शर्मा तिगड़ाना, अमन सभरवाल, नरेश शर्मा, विनय वर्मा, अनिल मलिक, भूप सिंह कुलडिय़ा, अमन डला, विशाल सिंह, मोहित तिगड़ाना, मनीष सावन सहित अन्य फोटोग्राफर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!