भिवानी/मुकेश वत्स जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य ने ट्रांसमिशन सिस्टम डिवीजन एचवीपीएनएल, भिवानी के तहत करवाए जा रहे कार्य को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्टे्रट की नियुक्ति की है। जिलाधीश श्री आर्य द्वारा जारी आदेशानुसार ट्रांसमिशन सिस्टम डिवीजन एचवीपीएनएल, भिवानी ने बताया कि 220 केवी डी/सी लाईन के निर्माण कार्य, 765 केवी सब स्टेशन पीजीसीआईएल भिवानी से 220 केवी सब स्टेशन भिवानी में गांव हालुवास टावर लोकेशन नंबर 38 पर कुछ लोगों द्वारा बाधा पहुंचाई जा रही है। ऐसे में उनका कार्य बाधित हो रहा है। निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश आर्य ने जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया को चार जनवरी से छह जनवरी तक ड्यूटी मैजिस्टेट नियुक्त किया है। निर्माण कार्य के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Post navigation डीसी आर्य ने अपने बेटे के साथ रात को बांटे गरीबों को कंबल एक अच्छे फोटोग्राफर की फोटो पूरी कहानी बताने की रखती है क्षमता:शर्मा