जिला रेडक्रॉस व नप अधिकारियों को दिए रैन बसेरों को लेकर जरूरी निर्देश

भिवानी/मुकेश वत्स

कड़ाके की ठंड के प्रकोप के चलते उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य नव वर्ष पर शुक्रवार देर रात अपने बेटे सात्विक आर्य के साथ नया बस स्टैंड के पास पालुवास रोड़ व औद्योगिक क्षेत्र में झुग्गी झोपडिय़ों में पहुंचे और यहां पर रह रहे गरीब लोगों को कंबल, शॉल और गर्म चद्दर वितरित की। उपायुक्त ने कहा कि बेघर व असहाय लोगों को खुले आसमान के नीचे ठंड से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ रोज से दिन-प्रतिदिन ठंठ का प्रकोप बढ़ता रहा है। ऐसे में बेघर व बेसहारा लोगों के समक्ष रात के समय काफी मुसीबत बनती है। बेसहारा लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा नया बस स्टैंड और नगर परिषद कार्यालय के पास रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहां पर बेसहारा लोग आसरा ले सकें।

पिछले दस दिन पहले भी उपायुक्त श्री आर्य ने रात के समय दौरा कर रैन बसेरों का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आर्य ने रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगों को कंबल वितरित किए थे ताकि उनको रात के समय ठंड से परेशान न होना पड़े।  

error: Content is protected !!