भिवानी/धामु

 मजदूर सभा सम्बंधित एटक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को एटक के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव घणघस ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीटीएम मिल में एसपीएच खाते जो मजदूरों को 22 हाजिरी दी जा रही हैं, उसे पूरा 26 हाजिरी का पैसा दिया जाये। कैंटीन की सभी सुविधाएं पुन: चालू की जाए। टीआईटी स्कूल में जिन बच्चों के एडमिशन जीबीटीएल प्रबंधकों ने रोक रखा है, उसे अति शीघ्र बच्चों के दाखिले शुरू किए जाएं।

जिला प्रधान ईश्वर शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को टीआईटी व बीटीएम में गेट मीटिंग की जाएगी। इस दौरान मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन से बातचीत से करके मजदूरों की समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीबीटीएल व टीआईटी में श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।

मजदूर सभा के प्रधान अमरेश राय, रणसिंह यादव, रवि प्रकाश पांडेने कहा कि जो किसान लगातार पिछले डेढ़ माह से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए और सरकार द्वारा ये तीनों बिल तुरंत वापिस लेने चाहिएं।

error: Content is protected !!