भिवानी – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का निधन हो गया. वह 97 वर्ष के थे.  संगठन की स्थापना होने के करीब दो दशक बाद वैद्य आरएसएस के स्वयंसेवक बने और करीब आठ दशक तक इससे जुड़े रहे.

उनके निधन  पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि एम जी वैद्य जी एक प्रतिष्ठित लेखक और पत्रकार थे. उन्होंने दशकों तक आरएसएस में बड़े पैमाने पर योगदान दिया. वैद्य संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख भी रहे.आरएसएस की विचारधारा को आकार देने में उन्होंने अहम योगदान दिया!’वैद्य ने कई किताबें लिखीं और वह करीब 25 वर्षों तक तरुण भारत में भी स्तंभ लिखते रहे. वैद्य उन चंद लोगों में शुमार रहे जो आरएसएस के शुरुआती दिनों से लेकर इसके विस्तार के साक्षी बने.उन्होंने बीजेपी को मजबूत करने के लिए भी काम किया. उनके निधन से वे दुखी हैं. 

उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।