भिवानी/मुकेश वत्स

 कल 2 व 3 जनवरी को संचालित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 के सफल संचालन हेतु नूतन वर्ष के शुभारम्भ पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रांगण में आज हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर जगबीर सिंह एवं सभी अधिकारीगण ने आहुति डाली। हवन यज्ञ का उद्देश्य परीक्षा हेतु सकारात्मकता का वातावरण बनाए रखना व सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त करना था।

बोर्ड अध्यक्ष ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी एचटेट का निर्विघ्न, सुव्यवस्थित संचालन करने, विश्वसनीयता व पवित्रता बरकरार रखने के लिए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटि का निर्वहन् करें। उन्होंने कहा कि सभी को ड्यूटियां समझा दी गई हैं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। अगर किसी को कोई परेशानी आ रही हो तो दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें तथा समय रहते अपने संदेह दूर कर लें, जिससे ड्यूटि में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 174 उडऩदस्तों का गठन किया गया है, इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक बोर्ड कर्मचारी/प्रतिनिधि एवं उपायुक्त द्वारा नामजद एक-एक प्रशासनिक/राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है। बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है।

error: Content is protected !!