-कमलेश भारतीय आ गया नववर्ष । कल रात भर खूब मचाया धमाल । घर , होटल , गांव गांव , शहर शहर सब जगह नववर्ष का धमाल मचा रहा । लाखों करोड़ों रुपये खर्च कल डाले । दीपावली की तरह । क्या मिला ? ओशो कहते हैं कि नया वर्ष आया ही नहीं । कितने कितने वर्ष आपने पुराने कर दिए । कितने वर्ष वैसे ही निकाल दिए । क्या फर्क आया ? व्यक्तित्व में कोई बदलाव आया ? नया नया दैनिक ट्रिब्यून ज्वाइन किया था । मुझे डीएवी गर्ल्ज काॅलेज एक संत के प्रवचनों के लिए भेजा गया । पूरे पांच दिन । सुबह सवेरे जाना होता था । पर मैंने जो पाया वह अनमोल था । संत ने कहा कि आप चंडीगढ़ में हो । जहां चौराहे ही चौराहे हैं । आप यात्रा न कर भटकते हैं । यात्रा और भटकन में बहुत अंतर है । चलते दोनों में हैं । यात्रा में मंजिल मिलती है । भटकन में थकान । यात्रा में सफलता मिलती है । भटकन में असफलता । यात्रा में खुशी जबकि भटकन में निराशा और थकान । ऐसे ही आप भटकते हैं चौराहा दर चौराहा । आप भी लोभ , मोह , ईर्ष्या , क्रोध और अहंकार में फंसे हो । क्या एक भी छोड़ा? फिर काहे की पूजा? काहे का मंदिर ? कोई एक तो छोड़ो । कुछ तो बदलाव लाओ । नहीं न । बदलते आप । फिर काहे की पूजा ? रोज़ जाते हो भगवान् के द्वार । अपनी मांगें लेकर । वह भगवान् है या आपका नौकर ? जिसे सुबह सवेरे अपने कामों की लिस्ट सौंपने जाते हो कि शाम तक ये काम कर देना । भगवान् को नौकर न समझो । भगवान् से कुछ न मांगो । मन की शांति इसी में है । मांगना नहीं । देना है । लेना नहीं । देना ही देना है । समाज को खुली मुट्ठी देना है । समाज को अर्पित करना है । पाने का कोई सुख नहीं । पाने की कोई सीमा नहीं । देने से बड़ी कोई खुशी नहीं । मेरी दादी कहती थी कि देने से खुशी मिलती है और पाने या मांगने पर कभी निराशा भी मिल सकती है । क्या पता सामने वाला आपको न कह दे । जयशंकर प्रसाद की प्रसिद्ध कृति कामायनी यही संदेश तो देती है कि अधिक सुख की तलाश में दुख मिलना स्वाभाविक है । पाने की सीमा कहीं तो होगी और जहां खत्म होगी वहीं आपका दुख शुरू होगा । मैंने हिंदी एम ए में जयशंकर प्रसाद का एक पूरा पेपर पढा था और दिया । वे इतने बड़े कवि होकर भी अपने घर से दशाश्वमेध घाट तक जाते थे । बस । किसी समारोह , किसी सम्मान को लेने नहीं गये । वैसा नहीं कर पाया । प्रभाव बहुत है । कोशिश करता हूं कि जो है , जितना हो , उसी में खुश रहूं । फिर मेरा क्या नया , क्या पुराना साल ? हर दिन नया ,,, हर चीज का एक ठिकाना होजीने का कोई बहाना होहर सुबह सुहानी होहर रात चांदनी हो ।हर मित्र के घर उजाला होहर जगह खुशी बिखरी हो ,,,,आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें Post navigation साढ़े 4 महीने बाद दर्ज की एफआईआर,पीसीआर चालक ने बुजुर्ग दंपति को मारी थी टक्कर रोहतक के बाद पानीपत में ऑनर किलिंग