हाल ही में नियुक्त हुई हांसी की नई एसपी नितिका गहलोत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीसीआर चालक पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए.

हिसार. एक कहावत है हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और, ये कहावत हांसी जिला पुलिस पर सटीक बैठती है. एक तरफ तो जिला पुलिस के आला अधिकारी हर महीने मीटिंग कर थाना प्रबंधकों काे थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच करने का राग अलापते रहते हैं, वहीं जब गाज स्वयं पुलिस पर गिरती दिखे तो ये सभी फरमान खोखले साबित हो जाते हैं और इन आदेशों की धज्जियां भी सरेआम उड़ा दी जाती हैं.

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें जिला पुलिस की एक पीसीआर द्वारा मोटरसाइकिल सवार दम्पति को टक्कर मारकर घायल करने के साढ़े चार महीने बाद पीसीआर चालक पुलिस कर्मचारी के खिलाफ शहर पुलिस ने मंगलवार शाम को मामला दर्ज कर दिया. हैरत की बात यह है कि शहर थाना में कार्यवाही न होने के बाद घायल बाइक सवार ने तत्कालीन एसपी को भी शिकायत की थी. लेकिन कार्यवाही फिर भी नहीं हुई और अब नई एसपी नितिका गहलोत ने आते ही कड़ा संज्ञान लेते हुए इस शिकायत पर पीसीआर चालक पुलिस कर्मचारी विनोद के खिलाफ शहर थाना में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

दुर्घटना में घायल हुए मोहल्ला सैनियान निवासी दयानंद ने शिकायत में बताया कि 7 अगस्त 2020 को जब वो खेत से बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ घर वापिस जा रहा था तो पीछे से तेज गति से आ रही पुलिस की पीसीआर ने बाइक को टक्कर मार दी थी और इस दुर्घटना में वो व उसकी पत्नी मोटरसाइकिल सहित दूर जा गिरे तथा उन्हें बहुत चोटें आई. दयानंद ने बताया कि टक्कर लगने के बाद पीसीआर में सवार तीन स्टार वाले एक पुलिस अधिकारी व पीसीआर चालक ने उन्हें अस्पताल ले जाना तो दूर, पीछे से टक्कर मारने के बाद धमकाया कि दिखाई नहीं देता क्या और धमकाने के बाद पुलिस कर्मचारी व अधिकारी पीसीआर लेकर मौके से चले गए.

आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसकी पत्नी को हिसार रेफर कर दिया और उसकी पत्नी के पैर में करीब 35 टांकें आए. दयानंद ने बताया कि इस घटना की शिकायत शहर थाना में देने पर पुलिस ने करीब दो महीने तक कोई कार्यवाही नहीं की. इसके बाद 12 अक्टूबर को तत्कालीन एसपी को शिकायत दी गई लेकिन दरखास्त को पेंडिंग रखते हुए तत्कालीन एसपी ने भी कोई कार्यवाही नहीं की.

पीसीआर चालक पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश

तत्कालीन एसपी के ट्रांसफर होने के बाद हाल ही में नियुक्त हुई हांसी की नई एसपी नितिका गहलोत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पीसीआर चालक पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए. जिस पर शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

error: Content is protected !!