भिवानी/मुकेश वत्स

शहर का स्वच्छ व पॉश आवासीय क्षेत्र सैक्टर-13 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ रही हैं। सैक्टर के बीएसएनएल टावर के पीछे भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा फैला हुआ है। यहां पशु आवारा घूमते रहते हैं। इस स्थान पर एक पशु पिछले कई दिनों से मरा पड़ा हुआ है जि कारण आस-पड़ोस में बदबू फैली हुई है। स्थिति यह है कि पूरे सैक्टर का कूड़ा इसी जगह पर फैंका जा रहा है। लेकिन प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

सैक्टर 13 की रैजिडैंट एसोसिएशन के प्रधान पार्षद हर्षदीप डूडेजा ने बताया है कि इस बारे में नगर परिषद और प्रशासन को कई बार कहा जा चुका है परन्तु कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सैक्टर में बढ़ती गंदगी के कारण कोरोना, डेंगू या टायफाईड जैसी गंभीर बीमारियां फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

error: Content is protected !!