भिवानी/मुकेश वत्स मजदूर सभा सम्बंधित एटक का बीटीएम व टीआईटी मिल का चुनाव सर्वसम्मति से करवाया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी एटक के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव धणघस, महासचिव येचुगिरी, उपमहासचिव अनिल पंवार थे। टीआईटी मिल मजदूर सभा का प्रधान देवसिंह, वरिष्ठ उपप्रधान विरेंद्र सिंह, उपप्रधान रमेश चंद्र, सचिव जयप्रकाश शर्मा, सुमेर सिंह वर्मा, प्रचार मंत्री सीता राम, सधनु, रंगलाल, सुदर्शन व विरेंद्र यादव को बनाया गया। जीबीटीएल विंग मजदूर सभा का बलवान सिंह एमसी को संरक्षक, रणसिंह को प्रधान, जितेंद्र सिंह को उपप्रधान, विक्रम सिंह को सचिव, विजय कुमार, बिजेंद्र सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, अनिल सिंघल को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया। जीबीटीएल की द्वितीय विंग मजदूर सभा का प्रधान अमरेश राम, रवि प्रकाश पांडे को वरिष्ठ उपप्रधान, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, चरण सिंह, उदयभान सिंह, कैलाश नारायण को उपप्रधान, राणा प्रताप सिंह, प्रभुनाथ, शिवकुमार यादव, बलराम तिवारी, गंगाबिशनु, सुरेश चंद्र व ह्दयराम को सचिव, राजेश्वर, जोगेंद्र, विघनेश्वर को उपसचिव नियुक्त किया गया है। एटक के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव घणघस ने कहा कि बीटीएम व टीआईटी मिल में लगातार एक साल से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। एक माह के कार्य की एवज में 15 दिन का ही वेतन दिया जा रहा है। ईएसआई स्कीम के तहत जो मजदूरों को लाभ मिलना चाहिए वह भी नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने पुराने श्रम कानून रद्द करके केवल चार कानून कोड बना दिए जोकि मजदूरों के लिए काले कानून हैं। Post navigation भिवानी परिवार मैत्री संघ के कार्यक्रम में भिवानी गौरव सम्मान से अलंकृत हुई विभूतियां गंदगी स्थल में बदलता जा रहा है भिवानी का सैक्टर-13