गुरूग्रामः 29 दिसम्बर – जिला रैडक्रास एंव साई सेवा फाउन्डेशन द्वारा अब बेजुबा स्ट्रीट डाॅग को भी मिलेगा ठण्ड से बचने के लिए रैन बसेरा। शहर के एक हजार से अधिक स्ट्रीट डाॅग को रैन बसेरा यानि पैट हाउस उपलब्ध करवाने की योजना बना चुकी है तथा 20 से अधिक लोकेशन पर पैट हाउस स्थापित कर चुका है। जिला उपायुक्त अमित खत्री के मार्ग दर्शन में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के अन्र्तगत साई सेवा फाउन्डेशन के अध्यक्ष रवि बन्सल एंव उनकी टीम द्वारा रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर को पैट हाउस भेट किया तथा सचिव श्याम सुन्दर ने साई सेवा फाउन्डेशन का धन्यवाद किया और कहा कि समाज सेवा की कोई मुहिम हो रैडक्रास की टीम हमेशा अग्रसर रहेगी। Post navigation नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कमला नेहरू पार्क में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल का किया जा रहा है पुनर्निर्माण मुख्य सिपाही पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार