गरीब-जरूरतमंदों को बांटे पुराने गर्म वस्त्र. गरीब की मदद करने से बड़ा कोई धर्म नहीं फतह सिंह उजालापटौदी। फुटपाथ तथा झूग्गी झोपडी में रहने वाले गरीब लोगों को ठिठुरती सर्दी में मौसम की मार से बचाने के लिए पटौदी क्षेत्र के गांव जाटौला के युवाओं ने अनोखी पहल की है। युवाओं की टीम ने युवा सोच कलब जाटौला के बैनर तले एकत्रित होकर गांव में डोर टू डोर मदद की अलख जगाई और ग्रामीणों के सहयोग से 370 जोड़ी पुराने गर्म, कपडे, 90 जोड़ी जुराब आदि के अलावा खाद्य सामग्री एकत्रित करके जरुरतमंद लोगों की मदद में जुटे हुए है। इस मौके पर गजे सिंह, मास्ट देविंद्र सैनी, सविता सिंह आदि ने कहा कि युवाओं में मदद की भावना की क्रांति युवा सोच कलब ने उत्पन की है। जो एक नेक पहल है। जरूरतमंद लोगों की सेवा करने , उनकी मदद करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ठिठुरती सर्दी में जब हम सभी अपने घरों में गर्म वस्त्र आदि पहनने के बावजूद भी मौसम की मार से नही बच पा रहे है। ऐसी हालत में बेघर, पटरी पर रहने वालों की की क्या हालत होती होगी। कल्पना मात्र से ही रुह कांप उठती है। गांव जाटौला के युवाओं ने बहुत अच्छी पहल की है इन से प्ररेणा लेकर अन्य युवा, शहरी, ग्रामीण नागरिकों को भी इस प्रकार की मदद के लिए आगे आना चाहिए। Post navigation दीमक खेत की उर्वरा शक्ति बढाने में सहायक: डा. भरत सिंह मानेसर को नया नगर निगम बनाने पर कॉन्ग्रेस नेत्री ने दी सीएम व क्षेत्रवासियों को बधाई