संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम का किसानों की माँगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना आरंभ

संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने किसानों की माँगो के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना लघु सचिवालय के सामने ड्राइवर टेस्टिंग ग्राउंड के साथ नज़दीक राजीव चौक आरंभ किया।

धरना पर बैठे हुए चौधरी संतोख सिंह,आर एस राठी,गजे सिंह कबलाना,बीरू सरपंच,सतबीर सिंह संधु,नवनीत रोज ने संयुक्त बयान में कहा कि नए कृषि क़ानून जन विरोधी हैं तथा जब तक किसानों की माँगे नहीं मानी जाती तथा तीनों नए कृषि क़ानून काला क़ानून रद्द नहीं कर दिया जाता तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।

धरने पर बैठने वालों में सुधीर चौधरी पटौदी, के बी एस चौहान एडवोकेट,सुनीता सहरावत,विंग कमांडर एम एस मलिक, डॉक्टर धर्मबीर राठी,जयप्रकाश रेहडू,राजवीर सिंह पंवार,अनिल पवार ट्रेड यूनियन,सुनीता शर्मा, शमी अहलावत,मंजीत महलावत,उम्मेद सिंह महलावत,अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया, कुलदीप दहिया,बिरेन्द्र सिंह कटारिया,दलबीर सिंह मलिक तथा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!