भिवानी/धामु

आइएमए हरियाणा के वर्ष 2021 के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर करन पुनिया व हरियाणा महिला डॉक्टर्स  विंग की  वर्ष 2021 की अध्यक्षा डाक्टर वन्दना पूनिया दम्पति आज मेडिकल कॉलेज रोहतक में भारत बॉयोटेक हैदराबाद व आईसीएमआर दिल्ली के संयुक्त कोवाक्सिन प्रकल्प के तीसरे चरण की ट्रायल के दूसरे वैक्सीन यानी बूस्टर डोज के दूसरे टीके हेतु एक वालंटियर के रूप में पहुंचे और वैक्सीन का परीक्षण टीका लगवाया।

प्रो. डाक्टर सविता वर्मा, डाक्टर रमेश वर्मा, डाक्टर साहिल शर्मा ने पूरा परीक्षण करने उपरांत पूनिया चिकित्सक दम्पति को परीक्षण टीका लगवाया। इस मौके पर मेडिसिन विभाग से वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ हरप्रीत फोगाट मौजूद रहे। वालंटियर बने प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर करन पूनिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीन अपने ही देश मे बने और जल्द बने इसके लिए सभी को पहल करके स्वेच्छा से परीक्षण हेतु आगे आना चाहिए।

error: Content is protected !!