पंचकूला 25 दिसंबर। आजाद एवं आम आदमी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार पदम गर्ग ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झौंक दी। पदम गर्ग ने विशाल रैली निकालकर कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के लिये संकट पैदा कर दिया। पदम गर्ग का काफिला शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से होकर गुजरा। पदम गर्ग ने अपनी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया। पदम गर्ग का कहना है कि भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शहर की कॉलोनियों के मतदाताओं का इस्तेमाल सिर्फ उनके मत लेने के लिए किया। मगर उनके विकास के लिए एवं उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कुछ नहीं किया,जबकि यह लोग भी इस हर सुविधा के हकदार हैं जो अन्य शहर वासियों को दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राजीव कॉलोनी व इंदिरा कॉलोनी सहित पंचकूला की तमाम कॉलोनियों के लोगों को हर सुविधा मिलनी ही चाहिए। उन्हें दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की तर्ज पर निशुल्क मोहल्ला क्लीनिक, निशुल्क शिक्षा, के साथ-साथ एक तय सीमा तक बिजली,पानी भी निशुल्क मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की खातिर लॉकडाउन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से इन कॉलोनियों के लोगों से सहानुभूति दिखाई गई व उन्हें राशन इत्यादि दिया गया। मगर अब वे फिर से धक्के खाने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास कोई कामकाज नहीं है। पदम गर्ग ने आगे कहा कि इसी प्रकार शहर में वेंडरों और रेहडी वालों की समस्याएं भी काफी गंभीर हैं। उन्हें बार-बार परेशान किया जाता है तथा उनकी रोटी रोजीपर हमेशा तलवार लटकी रहती है। उन्होंने कहा कि हम शहर में रेहड़ी फडी वालों व वेंडरों को 5″ & 5″ की जगह देंगे ताकि वे अपनी दुकानें बना कर अपना रोजगार चला सके और आमजन को सुविधा देने के लिए हर सेक्टर में शाम 5 से रात 10 बजे तक हाट बाजार की सुविधा दी जाएगी। Post navigation हरियाणा में सरकार बदलेगी, और वह शुरुआत पंचकूला नगर निगम से होगी: रणदीप सिंह सुरजेवाला किसान आंदोलन को कुचलने के लिए खालिस्तानी व टुकड़े टुकड़े गैंग कहना निंदनीय है – बजरंग गर्ग