भिवानी/धामु

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हम सभी के लिए आदर्श हैं। दोनों ही महान देशभक्त और महान स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं। आज हम जो हैं, उसमें दोनों महान विभूतियोंं का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अपने लिए नही बल्कि देशहित के लिए जीवन भर कार्य किया। दलाल को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सरल केंद्र में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी वीसी के माध्यम से दिखाया गया। अपने संबोधन में कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि मालवीय जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस की स्थापना की, जिससे देश ने शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया में अपना नाम कमाया। उन्होंने घर-घर शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया। इसी प्रकार से श्री वाजपेयी के सिद्धांत हम सभी के लिए आदर्श और पथ प्रदर्शक हैं। वाजपेयी ने राजनीति को नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। पक्ष-विपक्ष को भुलाकर राजनीति की और हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। जिला के एक लाख 29 हजार किसानों के खाते में पहुंचे 25 करोड़ 80 लाख रुपए कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत देशभर के नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि डाली गई। प्रदेश के करीब 18 लाख किसानों के खाते में 360 करोड़ रुपए की राशि सीधे खाते में पहुंची है।

error: Content is protected !!