भिवानी/शशी कौशिक

बहल में 27 दिसंबर को होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की रैली के विरोध के लिए किसान नेता जोगेंद्र तालु सहित अनेक किसानों ने आज शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में बहल रैली में पहुंच मुख्यमंत्री की रैली का विरोध किए जाने का आह्वान किया।

किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि जिस तरह से अंबाला में मुख्यमंत्री का विरोध किया गया था, उससे भी बड़ा विरोध मुख्यमंत्री खट्टर का बहल रैली में किया जाएगा। किसान नेता जोगेंद्र तालु ने गांव मुंढाल, सुखपुरा, जताई, तालु, बडेसरा, मिताथल, घुसकानी आदि गांवों में किसान नेता जोगिंदर तालु ने दौरा किया तथा कहा कि 27 दिसंबर को बहल में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली के बहिष्कार किए जाने का किसानों से आह्वान किया।

इस मौके पर जोगेंद्र तालु ने कहा कि किसानों पर तीन कृषि विरोधी कानून थौंपकर सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। नए कृषि कानून से किसान आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कृषि कानूनों का जबरदस्त विरोध हो रहा है। पिछले एक माह से किसान कडकड़़ाती ठंड में सडक़ों पर पर बैठे है, लेकिन सरकार कुंभीकरणी नींद सोई है। सरकार को किसानों के हितों की कतई चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून रद्द नहीं कर देती, तब किसानों का धरना जारी रहेगा।

error: Content is protected !!