भिवानी/मुकेश वत्स

किसानों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर आज भिवानी व चरखी दादरी के किसानों ने सुबह 10 बजे कितलाना टोल प्लाजा को फ्री किया। केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान विरोधी कानून व बिजली बिल 2020 को रदद करवाने की मांग को लेकर टोल प्लाजा कितलाना पर सैंकड़ों किसान धरने पर बैठ गए। धरने की अध्यक्षता सभी संगठनों के अध्यक्षीय मंडल ने की, जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान करतार गे्रवाल, डीपीई नर सिंह सांगवान खाप, मा. राज सिंह, चौधरी छोटू राम व भीम राव अम्बेडकऱ विचार मंच भिवानी, जगबीर घसौला किसान यूनियन चढूनी, शमशेर सिंह फोगाट खाप व रामेहर सीटू ने संयुक्त रूप से की।  

 किसानों जमकर किसान विरोधी नारेबाजी की। धरनारत किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा नेता कामरेड ओम प्रकाश व विचार मंच के नेता गंगाराम श्योराण ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद सरकार अम्बानी व अडानी की दलाली कर रही है और किसानों को भ्रमित करने व फुट डालने का काम कर रही है। बीजेपी ने किसानों को बरगलाने व इनकी एकता को तोडऩे के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री तक तीनों कानूनों को किसान हित में होने का राग अलाप रहे हैं लेकिन किसानों की समझ में आ गया है कि ये कानून किसानों को बर्बाद करेंगे और कारपोरेट घरानों की लूट बढ़ाऐंगे। इसलिए लाखों की संख्या किसान परिवारों सहित दिल्ली के चारों तरफ ठिठूरती ठण्ड में जान की बाजी लगाकर संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष में लगभग 40 किसान शहीद हो गए हैं। नेताओं ने कहा कि किसानों की यह कुर्बानी व्यर्थ  नहीं जाऐगी। 27 दिसम्बर तक टोल फ्री रखा जाऐगा व 27 दिसम्बर को ही बहल में मुख्यमंत्री रैली का गांव गांव में जाकर विरोध करेंगे व किसानों को जागरूक करेंगे। करतार गे्रवाल ने कहा कि जब तक काले कानून रदद नहीं होते किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। गांव गांव से किसान राहत सामग्री के साथ दिल्ली की तरफ कूंच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!