हाँसी  , 23 दिसम्बर । मनमोहन शर्मा  

इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन हिसार की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त आह्वान पर पूरे हरियाणा में डिवीजन स्तर पर किसान आंदोलन के समर्थन में 11: 00 से 03 बजे तक धरना, उपवास रखा गया।

इस कार्यक्रम के तहत हांसी डिवीजन में क्रांतिकारी बिजली कर्मचारियों ने, सभी सब यूनिटों के पदाधिकारियों,और हांसी यूनिट की तमाम कार्यकारिणी ने बढ़ चढ़ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और अनशन किया। 

 इस विरोध घरने की अध्यक्षता यूनिट प्रधान श्री सुरेन्द्र हुड्डा ने की और मंच संचालन यूनिट सचिव श्री रोहतास शर्मा ने किया, जिसमें राज्य कमेटी और जिला सर्व कर्मचारी संघ प्रधान श्री सुरेन्द्र यादव , रिशीकैश ढांडा ने शिरकत की, मंच को संबोधित “किसान दिवस “पर  किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया । केंद्र की  मोदी सरकार किसान आंदोलन से कोई सबक नहीं ले रही है ।  देश का किसान जब ये अध्यादेश चाहता ही नहीं है तो सरकार क्यों जबरदस्ती इन कानूनों थोपना चाहती है ।सरकार बड़े पूंजीपतियों के दबाव में किसान अध्यादेश और खाद्य सुरक्षा बिल लेकर आई है जो किसी भी सूरत में आम जनता के हक में नहीं है । पावर विल 2020 के लागू होने के पश्चात किसान, आम जनता को मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी । प्राइवेट कंपनी मँहगे रेट पर बिजली बेचेंगे ।

बिजली निगम में लागू की जारी ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से अपील की यह तबादला नीति वापिस ले इसे किसी भी सूरत में यूनियन लागू नहीं होने देगी। सभी कर्मचारियों नेअपील की किसान आंदोलन के समर्थन में 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में किसान व आम जनता थाली बजाकर मोदीजी के मन की बात का विरोध करे।धरने को पदाधिकारियों  रामदिया शर्मा, राममेहर राखी, राजेश बामल , राकेश दुहन, अमीरचंद जांगड़ा, रणजीत सैणी, पवन कुमार,दलबीर जाखड, राजेश सैणी, मंगतराम, रामपाल सैणी, यूनिट से सुरेश भांनखड, मनोज बडाला, राजेश पेटवाड़ सतीश शर्मा आदि वक्ताओं ने विचार रखते हुये सरकार व निगम की आलोचना की।

error: Content is protected !!