हांंसी ,22 दिसंबर । मनमोहन शर्मा हांसी बरवाला रोड़ पर स्थित चैनत गांव में क्रान्ति ढाबा पर दिल्ली में कूच करने वाले किसानों के लिए युवा टीम ने आज दिनांक 22-12-2020 को भण्डारे का आयोजन किया। यह भण्डारा 24 घंटे किसानों के लिए सुचारू रूप से चलता रहेगा। हरपाल क्रान्ति ने बताया कि जब तक आन्दोलन चलेगा और ये तीनो किसानों के अहित वाले काले कानून केन्द्र सरकार वापिस नही लेती तब तक हम यह भण्डारा गांव चैनत के लोगों के सहयोग से इसी प्रकार चलाते रहेंगे। टीम के सदस्य पीयूष बूरा ने बताया कि यह कानून सभी समाजों के खिलाफ है। हम केन्द्र सरकार से मांग करते है कि इसे शीघ्रातिशीघ्र वापिस लिया जावे। इस अवसर पर मोनू प्रधान, विकास चाहर, पवन चैनत, काला प्रधान, सर्वजीत मलिक, अमन दूहन, काला देहन, अमित, पोना, राजू कबड्डी, संदीप खन्ना आदि लोग उपस्थित थे। Post navigation गौसाई गेट पर महाराजा शूर सैनी जयन्ती मनाई गई दिल्ली किसान आन्दोलन के समर्थन में बिजली कर्मियों ने उपवास व धरना लगाया