भिवानी/मुकेश वत्स

 चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय और हार्टफुलनेस ऐजुकेशन ट्रस्ट के बीच कौशल निपुणता एवं सर्वांगीण विकास के लिए एक वर्ष के लिए एक एमओयू हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के मित्तल की अध्यक्षता में कुलसचिव जितेन्द्र भारद्वाज की उपस्थिति में एमओयू किया गया है।हार्टफुलनेस संस्था की स्टेट कॉर्डिनेटर लवलीना, जगन्ननाथ, भिवानी जिला कॉर्डिनेटर इंजीनियर कुरूक्षेत्र जिला कॉर्डिनेटर, केन्द्र कॉर्डिनेटर राजबाला ने आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.के मित्तल एवं कुलसचिव जितेन्द्र भारद्वाज, प्रो. विकास कुमार से मुलाकात कर विश्वविद्यालय एवं संस्था के बीच एमओयू साइन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आर.के मित्तल ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में 11 हॉबी क्लबों का गठन किया गया है ताकि विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को उभारा जा सके।

कुलसचिव जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय रोजगार परक, संस्कारी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को कृत संकल्पित है। गौरतलब होगा कि हार्टफुलनेस ऐजुकेशन ट्रस्ट हजारों स्वयंसेवी प्रशिक्षकों के साथ एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है, जो 130 से अधिक देशों में एक लाख से अधिक मानवीय विकास कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। तनाव मुक्त जीवन और चिंता को कम करने, नींद को बेहतर बनाने, भावनात्मक बुद्धिमत्ता को बढ़ाने और मानव चेतना की ऊंचाइयों और गहराईयों की खोज करने के लिए हृदय की सुकून की छूट और ध्यान तकनीकों का अध्ययन है।

error: Content is protected !!