-मेयर और पार्षदों पदों पर भाजपा-जजपा के लिए मतदान की अपील रमेश गोयत पंचकूला, 22 दिसम्बर। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पंचकूला नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल और वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और मतदान की अपील की। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचकूला में भाजपा के मेयर प्रत्याशी कुलभूषण गोयल के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए मैं आया हुं। हरियाणा व हिमाचन दोनों ही भाई राज्य हैं। दोनों में ही भाजपा की सरकार है, जो एक खुशी की बात है, इससे दोनों राज्यों के सरकारों की नजदीकियां बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तीन जगह निगम चुनाव हो रहे है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भाजपा तीनों नगर पालिकाओं में अपना पताका लहरायेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज विकास की ओर निरंतर अग्रसर होता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने खटोली गांव के निवासियों से पंचकुला में भाजपा के मेयर प्रत्याशी कुलभूषण गोयल के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ही पंचकूला का समग्र विकास कर सकती है, इसलिए मेयर की कुर्सी पर कुलभूषण गोयल का होना जरूरी है। गांव खटौली में आयोजित जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ ने साबित कर दिया कि इस बार नगर निगम में भाजपा का मेयर और पार्षद चुनकर आएंगे। बरवाला क्षेत्र में आयोजित जनसभा में जयराम ठाकुर की उपस्थिति से भाजपा में उम्मीदवार को बड़ा बल मिला है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा और मेयर पद के उम्मीदवार कुलभूषण गोयल उपस्थित रहे। ज्ञान चंद गुप्ता और कुलभूषण गोयल ने जयराम ठाकुर का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुलभूषण गोयल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पगड़ी पहनाकर उनका अभिवादन किया। Post navigation किसानो के हक में जल्द फैसला ना आने पर चुनाव में युवा बायकाट करने को मजबूर: सरदार विपिन प्रीत सिंह पंचकूला: आम आदमी पार्टी ने किया नगर निगम चुनाव में आजाद उममीदवारों का समर्थन