रमेश गोयत

पंचकूला। खालसा यूथ क्लब के प्रधान विपिन प्रीत सिंह ने कहा कि पंचकुला में मेयर के चुनाव आ गए हैं और ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी अपना अपना चुनाव प्रचार करने पर लगी हुई है। परंतु मौजूदा सरकार ने हर वर्ग के लोगों का बुरा हाल कर रखा है फिर चाहे वह युवा वर्ग हो, कामकाज वाले या नौकरी पेशा। इस समें सभी की आमदन और जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है जिसकी बदौलत लोग आत्महत्या या अन्य अपराध करने को मजबूर हो रहे हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में किसान आंदोलन में भी देखने को मिला जिसमें एक बाबा जी ने अपने आप को गोली मारकर सोयी हुई सरकार को जगाने की कोशिश की अथवा उनका कहना था की सरकार को जल्द किसानो की बात पर ध्यान देना चाहिए। ताकी यह आंदोलन जल्द समाप्त हो सके।

वही विपिन प्रीत सिंह का यह भी कहना है की पंचकूला में युवा वर्ग के लिए ना तो अबतक यूनिवर्सिटी बनी, ना ही पार्किंग का मुद्दा सुलझा। जबकि मौजूदा सरकार ने यह वादे किए थे जोकि झूठे साबित हुए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की खालसा यूथ क्लब की तरफ से किसानो के हक में शांतमयी प्रदर्शन भी किए। परंतु मौजूदा सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही। इसके अलावा खालसा क्लब की टीम दिल्ली जाकर भी किसानो के लंगर पानी का प्रबंध करके आयी है। प्रीत सिंह का कहना है की सरकार जल्द किसानो के कानून रद्द करे और उनको उनका हक वापिस करे। ताकि सभी किसान ख़ुशी ख़ुशी वापस लौट सकें। जल्द इस आंदोलन को खत्म करें इसके अलावा हर वर्ग के लिए कामकाज की व्यवस्था करें ताकि लोग अपराध करने को मजबूर ना हों।

error: Content is protected !!