भिवानी/मुकेश वत्स जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य के निर्देश पर नगर परिषद ने आज मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर परिषद ने हांसी गेट क्षेत्र में कैलाशपति मंदिर परिसर की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा जिलाधीश आर्य को कैलाशपति मंदिर की जगह पर अवैध निर्माण किए जाने की जानकारी दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधीश ने नगर परिषद प्रशासन को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की निुयक्ति करवाने व अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए। इस पर नगर परिषद प्रशासन ने जिलाधीश से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाने की मांग की। जिलाधीश ने 21 दिसंबर के जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को ड्यूटी मैजिस्टे्रट के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए और अवैध निर्माण हटाने को कहा। मंगलवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नगर परिषद प्रशासन ने हांसी गेट स्थित कैलाशपति मंदिर की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दौरान नगर परिषद के ईओ संजय यादव व अन्य नप अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Post navigation चर्चा वाले मुद्दे गौण, मर्जी के मुद्दों का प्रस्ताव पारित बेघर व बेबस लोगों को खुले आसमान के नीचे ठंठ से ठिठुरने नहीं दिया जाएगा: उपायुक्त आर्य