चर्चा वाले मुद्दे गौण, मर्जी के मुद्दों का प्रस्ताव पारित

एडीसी से शिकायत, बवानीखेड़ा नपा के रिकार्ड  व प्रस्ताव रजिस्टर की जांच की मांग

भिवानी/मुकेश वत्  

करीब साढे पांच माह पहले नगरपालिका बवानीखेड़ा के पार्षदों की हुई बैठक का मसला मंगलवार को सचिवालय में गूंजा। पार्षद मीना चौपड़ा ने इस बैठक में पास हुए प्रस्ताव व चर्चा हुए प्रस्तावों की शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त से की। पार्षद मीना चौपड़ा ने बताया कि उक्त बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी। उनमें से कई प्रस्तावों को गौण कर दिया, जबकि बैठक की कार्रवाई में कई प्रस्तावों पर चर्चा करके पास कर दिया। जिन पर कभी जिक्र तक नहीं हुआ।

 साथ महिला पार्षद ने अतिरिक्त उपायुक्त से बवानीखेड़ा नपा के रिकार्ड की जांच करने तथा साढे पांच माह पहले प्रस्तावों पर हुई चर्चा की भी जांच करने की मांग की। अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में महिला पार्षद मीना चौपड़ा ने बताया कि कई बार मंाग करने व लंबे अरसे के बाद पहली जुलाई 2020 को नपा प्रशासन ने पार्षदों की मीटिंग बुलाई।  मीटिंग में कस्बे की सफाई व अनेकों मुद्दों पर चर्चा हुई। शहर इन योजनाओं को पारित करने के लिए पार्षदों का मन टटोला। चर्चा के बाद नपा प्रशासन ने उन प्रस्तावों को पारित कर दिया। जिन पर कोई चर्चा नहीं हुई।  कई ऐसे मुद्दे गौण कर दिए। जिन पर कई देर मंथन व सभी की राय भी ली गई। इस बारे में  पार्षदों को कोई जानकारी नहीं दी गई। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!