–    निगम अधिकारियों ने बेरीवाला बाग स्थित ट्रांसफर स्टेशन पहुंचकर घर-घर से कचरा      एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को जीरो वेस्ट डे के बारे में किया प्रशिक्षित
–    जीरो वेस्ट डे को घरों से केवल गीला कचरा ही किया जाएगा एकत्रित

गुरूग्राम, 22 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 25 दिसम्बर सुशासन दिवस को जीरो वेस्ट डे के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। इसके तहत एक ओर जहां गुरूग्राम की विभिन्न आरडब्ल्यूए को सूचना भेजी गई है, वहीं दूसरी ओर घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छ भारत विंग के अधिकारियों ने स्थानीय राजीव चौक स्थित बेरीवाला बाग ट्रांसफर स्टेशन में पहुंचकर घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सलाहकार डा. हरभजन सिंह ने कर्मचारियों को जीरो वेस्ट डे के दिन निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे 25 दिसम्बर को घरों से केवल गीला कचरा ही एकत्रित करें। इस बारे में नागरिकों को पहले ही सूचना दे दें कि वे गीला, सूखा व घरेलू हानिकारक कचरा अलग-अलग रखें। इससे कचरे का सही ढंग से निपटान करने में आसानी रहती है। गीले कचरे से खाद बनाकर बागवानी में इसका उपयोग किया जा सकता है तथा सूखा एवं घरेलू हानिकारक कचरा रिसाइकलर को दें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 250 ड्राईवर/हैल्पर शामिल हुए। वहीं डा. हरभजन सिंह के साथ स्वच्छ भारत मिशन विंग के कर्मचारी कोविद एवं अनिल सहित इकोग्रीन एनर्जी से सुवेंदु, दुष्यंत एवं दीपशिखर शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ड्राईवरों एवं हैल्परों को कहा गया कि 25 दिसम्बर को कचरा एकत्रित करने वाली सभी गाडिय़ां साफ-सुथरी एवं पार्टीशन वाली होनी चाहिएं तथा गाडिय़ों में जागरूकता जिंगल बजाई जानी चाहिए।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले जीरो वेस्ट डे के बारे में गुरूग्राम के नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को जीरो वेस्ट डे के दिन किए जाने वाले कार्यों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि सभी मिलकर जीरो वेस्ट डे को सफल बनाने में सहयोग दें।

error: Content is protected !!