जब तक किसानों की मांगें नही मानी जाती गांव में भाजपा नेताओं की एंट्री बैन 

भिवानी/मुकेश वत्स 

जिला के गांव मुंढाल में आज रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते आज अन्नदाता अपनी जान गंवा रहा है, जिसकी जिम्मेवार पूरी तरह से भाजपा सरकार है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक काले कानून रद्द नहीं होते, तब तक भाजपा नेताओं को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा।

किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसानों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है, जिसके चलते आज तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं हुआ है। उलटा भाजपा के नुमाईंदे एसवाईल का राग अलापकर हरियाणा व पंजाब के भाईचारे में आपस में फूट डालने का कार्य कर रहे हैं। जिसकों जनता भली भांति जानती है। तालु ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को पूंजीपतियों के दबाव में सरकार किसानों पर जबरदस्ती थौंप रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की हठधर्मिता के चलते अन्नदाता कडकड़़ाती ठंड में सडक़ों पर रात बिताने को मजबूर है तथा अपनी जान गवा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उन्ही शहीद किसानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया गया है। तालु ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को मानकर काले कानून वापिस नहीं लेेती, तब तक किसी भी भाजपा नेता को गांव में घुसनें नहीं दिया जाएगा।

error: Content is protected !!