भिवानी/मुकेश वत्स अगर केंद्र सरकार एक सप्ताह में तीनों कृषि रदद् नहीं करती है तो भाजपा नेताओं को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए, यही शहीद हुए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह मांग युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने तोशाम रोड स्थित संगठन कार्यालय में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की याद में श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए की। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर और शहीद हुए किसानों की याद में दिया जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कमल सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन को आज 25 दिन हो गए हैं, लेकिन किसी भी प्रकार से सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल रही है। जिनके लिए कानून बनाए गए हैं अगर वो ही मानने को तैयार नहीं हैं तो सरकार कानून वापस क्यों नहीं लेती। केंद्र सरकार अहंकारपूर्ण रवैया अपनाकर जबरदस्ती इन काले कानून को किसानों पर थोप रही है, यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रधान ने कहा कि किसानों के लिए सरकार जो तीन काले कानूनों को लेकर आई है वह किसान के साथ ज्यादती है। किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ आंदोलन करते हुए जिन जिन किसानों ने अपनी शहादत दी है हम उनको नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान इस देश के लिए अन्न पैदा करता है, आज वही किसान सडक़ पर उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने नये कृषि कानूनों को अविलम्ब निरस्त करने की मांग की। Post navigation गांव मुंढ़ाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति ने सांसद व विधायक का पुतला फूंका