21 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के तहत किया स्वच्छ पर्यावरण के लिए यज्ञ

भिवानी/मुकेश वत्स  

युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में 21 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के तहत यज्ञ हवन कर पर्यावरण की सुरक्षा का सन्देश दिया गया।। इस अवसर पर विशेष से सानिध्य बाल योगी महंत चरणदास महाराज का रहा।

गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का शुभारंभ 6 दिसम्बर से  किया है। यह महोत्सव हनुमान जोहड़ी धाम से गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से शुभारंभ किया गया था, जिसके तहत लगातार गीता सन्देश कार्यक्रम जारी हैं। यही नहीं मन्दिर में 18 श्लोक व 18 यज्ञ कार्यक्रम भी जारी हैं ।

इस अवसर पर बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि लगातार 21 दिन तक गीता का प्रचार प्रसार अलग-अलग स्थानों पर रहेगा। उन्होंने कहा कि 21 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के लिए उन्होंने गीता संदेश के लिए प्रचार वाहन तैयार किया है। जिसके तहत दक्षिण हरियाणा में गीता जयंती का संदेश सामाजिक संस्थाओं, युवा मंडलों व धार्मिक संस्थानों के साथ दिया जा रहा है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!