भिवानी/मुकेश वत्स नगराधीश मनोज कुमार दलाल की अध्यक्षता में सीएम विंडो व एसएमजीटी पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। नगराधीश ने अधिकारियों को सीएम विंडो व एसएमजीटी पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के शीघ्र समाधान रकने निर्देश दिए। बैठक के दौरान ने नगर परिषद/ नगर पालिका, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, एलडीएम, कॉमन सर्विस सेंटर, शिक्षा विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान नगराधीश ने बताया कि हालांकि अभी चार दिनों में सीएम विंडो पर कार्य करने में काफी प्रगति हुई है, जिससे लंबित समस्याएं 376 से घटकर 253 पर आ गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्य करने में और तेजी लाएं और समस्याओं का तत्परता से निपटारा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल को चैक करें। अवैध कब्जा हटवाने, वैध कब्जा दिलाने या अतिक्रमण हटाने संबंधित शिकायतों में जरूरत हो तो पुलिस सहायता या ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति करवाकर कार्रवाई करें। Post navigation जो किसानों को नहीं वो किसी का नही है: जेपी दलाल सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती समारोह में खिलाडिय़ोंं, समाजसेवियों को किया सम्मानित