भिवानी/मुकेश वत्स किसानों के संयुक्त मोर्चे के आहवान पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्वाजंलि देने के लिए देश भर में गांव-गांव में शोक सभाएं कल 20 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। शोक सभाओं की तैयारी के लिए किसान सभा के जिला प्रधान करतार ग्रेवाल व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी के नेतृृत्व में गांव नोरगांबाद, बामला, मिताथल व धनाना में बैठके की गई। धनाना में आस-पास के गांव की महापचायत जाटू खाप 84 के प्रधान सुबेदार राजमल की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह पार्क धनाना में हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल हुए सभी ने एक मत से केन्द्र सरकार के फुट डालों राज करो की नीति की घोर शब्दों में निन्दा की व किसान आन्दोलन को तेज करने व इसमें हर सम्भव सहयोग करने का निर्णय लिया। कमेटी बनाकर संघर्ष फण्ड व राहत सामग्री इक्टठा कर दिल्ली के चारो तरफ बैठे किसानों के साथ एकजुटता करते हुए पंहुचने का निर्णय लिया। Post navigation नेता बाद में पहले किसान हूँ : अर्जुन चौटाला मिशन ग्रीन गुरूग्राम के तहत रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध से महकेगा राष्ट्रीय राजमार्ग