चौधरी देवीलाल परिवार के नाम पर दुष्यंत चौटाला सबसे बड़ा कलंक है – अर्जुन चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के पोते व अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला ने बावल के बनीपुर चौक पर चल रहे किसान आंदोलन में 2 दिन रहकर अपना पूर्ण समर्थन दिया ।इसके साथ ही अर्जुन चौटाला ने सैकड़ों साथियों के साथ जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर चल रहे धरने में भी अपना समर्थन दिया। अर्जुन चौटाला ने कहा कि वह भले ही राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं लेकिन उससे पहले वह एक किसान के बेटे हैं और खुद भी खेती करते हैं चौटाला ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने जो तीन काले कानून किसानों के लिए बनाए हैं असल में वह किसानों को बर्बाद करने वाले कानून है ।इससे किसानों को की फायदा नहीं होने वाला बल्कि नरेंद्र मोदी के पूंजीपति दोस्तों को फायदा होने वाला है । इसीलिए किसानों ने इस कानून का विरोध किया हैं। उसके बावजूद भी केंद्र सरकार इस चीज को बिल्कुल भी नहीं सोच रही कि लाखों की संख्या में किसान इतनी कड़कती ठंड में सड़कों पर बैठे हैं तो उनकी जायज बात को मान ले। आज बीजेपी सरकार ने तानाशाही रूप अपनाया हुआ है लेकिन हम पीछे नही हटेंगें। अर्जुन चौटाला ने कहा कि वह हर जगह किसान धरने पर जाकर उनको अपना समर्थन देंगे और किसी भी चीज के लिए किसान आंदोलन उनकी जो जिम्मेदारी लगाएंगे उसको वह पूर्णता निभाएंगे। आज वह नेता नहीं एक किसान बनकर अपना समर्थन देने के लिए आए हैं। दो दिन पहले अर्जुन चौटाला खुद तेजा खेड़ा से राशन का सामान वह खुद के बगीचे से किन्नू की ट्राली किसानों के लिए खुद लेकर आए और कहा कि आगे भी किसी चीज की जरूरत पड़ेगी तो वह बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगे। आज यह लड़ाई केवल किसानों की नहीं है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को बचाने की है । पत्रकारो द्वारा दुष्यंत चौटाला द्वारा सरकार का साथ दिया जाने के बारे में अर्जुन चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल परिवार के नाम पर दुष्यंत चौटाला सबसे बड़ा कलंक है चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है और किसानों के लिए उन्होंने बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है लेकिन आज दुष्यंत चौटाला किसानों के साथ खड़ा ना रहकर सरकार के साथ खड़ा है जिससे उन्होंने देवीलाल जी नाम को बदनाम करने का काम किया है। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल यादव, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, बावल प्रधान रामकिशन छिल्लर,वरिष्ठ नेता संपत राम ढहनवाल,किसान सेल के जिला संयोजक सुमेर सिंह बनीपुर, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, युवा प्रधान सरजीत महलावत, महिला प्रधान कमला शर्मा, नीरज ढहनवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation 6 वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों पर हुए 25 हज़ार करोड़ खर्च: ज्ञान चंद गुप्ता आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि सभा