महेंद्रगढ़। हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा शुक्रवार को जिला मुख्यालय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ता सुरेंद्र को जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ व नारनौल अलग-अलग जिला बनाने का वह समर्थन में हैं। महेंद्रगढ़ के विकास को लेकर वह यहां की जनता के साथ हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि 27 दिसंबर तक रेवाड़ी के नगर परिषद चुनाव में व्यस्त हैं। इसके बाद वह अधिवक्ताओं को साथ लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेंगे और नारनौल व महेंद्रगढ़ दोनों को अलग-अलग जिला बनाने के संबंध में अधिवक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक वे चुनाव हार गए हैं लेकिन महेंद्रगढ़ उनकी कर्म भूमि है। यहां की जनता ने 5 बार जीताकर विधानसभा में भेजा है। महेंद्रगढ़ क्षेत्र के विकास में वे पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि विधेयकों को लेकर जनता को सम­ााएं क्योंकि वे बुद्धिजीवी श्रेणी में आते है। यह तीनों विधेयक किसान हित में है। विपक्षी पार्टी के लोग किसानों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है। लेकिन भाजपा पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। जनता को इस विधेयक से होने वाले फायदे बताते के लिए ही 20 दिसंबर को नारनौल में किसान रैली होने जा रही है। इनमें अधिवक्ता भी आए ताकि इस विधेयक की बारिकियों को सम­ा किसानों को अवगत करवा सके।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव, पूर्व उपप्रधान रविंद्र यादव, बलबीरसिंह शेखावत एडवोकेट, रविंद्र एडवोकेट बसई, पवन शेखावत एडवोकेट, जिम्मी चौधरी एडवोकेट, कविता यादव एडवोकेट, रेखा यादव एडवोकेट, नगर परिषद उपप्रधान रमेश बौहरा, पार्षद अमित मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नौरंगसिंह तंवर, राजबीर यादव एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!