भिवानी/मुकेश वत्स रक्तदान करके किसी की जिंदगी बच जाएं, इससे बड़ा पुण्य कोई दूसरा हो ही नहीं सकता। इसीलिए रक्तदान को जीवनदान भी कहा गया है। यह कहना है भिवानी में रक्तदान की मुहिम चलाने वाले रक्तवीर राजेश डुडेजा और रक्तदान सेवा सोसायटी के मनीष वर्मा व अरूण वत्स का। यें सभी अपनी टीम के साथ भिवानी में रक्तदान की मुहिम चला रहे हैं। युवाओं को स्वैच्छा से रक्त देने के लिए प्रेरित करते हैं। बीती रात शहर के एक नीजि अस्पताल में दाखिल डेंगू के एक मरीज को खुन की जरूरत आन पड़ी। इन रक्तवीरों की अपील पर स्थानीय डोभी तालाब निवासी शैलेश कौशिक ने फ्रीडम ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्तदान किया। रक्तवीर मपरष वर्मा ने कहा कि युवाओं में सेवा भाव है और वें समाज के लिए बहुत कुछ करने को भी तैयार रहते हैं। उनको केवल प्रेरणा देने की आवश्यकता होती है। वर्मा ने कहा कि उनकी टीम रक्त की हर जरूरत पूरी करने को तत्पर रहती है। फ्रीडम ब्लड बैंक के डॉक्टर नवीन कुमार व प्रवीण कुमार ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। Post navigation व्यापारियों ने किया जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त फर्जी एनओसी से मान्यता का मामला: शिक्षा अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी दस्तावेजों से हुई थी छेड़छाड़