भिवानी/मुकेश वत्स व्यापारियों के साथ हुई वारदातों में शामिल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने पर नगर व्यापार मंडल ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि नगर व्यापार मंडल ने 11 अक्टूबर को उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने ज्ञापन दिया था। जिसमें लूटपाट एवं चोरी की घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की थी । उपायुक्त ने ज्ञापन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए ज्ञापन को पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के पास भेजा। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सीआईए 2 के पास भेजा जिसके चलते व्यापारियों के साथ हुई वारदात में शामिल कुछ आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिससे संतुष्ट व्यापारियों ने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक व कार्रवाई में जुटे डीएसपी हेड क्वार्टर वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर भगवान यादव, साइबर सेल इंचार्ज रमेश कुमार की टीम का आभार व्यक्त किया। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की बातें आला अधिकारियों से की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने कहा कि शहर में चोरी व अन्य वारदातों को रोकने के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है। Post navigation सडक़ हादसों में मौत होने पर संबंधित विभाग की तय होगी जवाबदेही: डीसी रक्तदान कर अपनों और परायों की जिंदगी बचाई जा सकती है: मनीष वर्मा