भिवानी/शशी कौशिक  

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में व्यापारियों से रुपए छीनने की वारदातें होने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा वारदातों को गंभीरता से लेते हुए जिला भिवानी में सीआईए स्टाफ द्वितीय का गठन किया गया था। जिसके इंचार्ज निरीक्षक श्रीभगवान को लगाया गया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को हरियाणा गारमेंट्स के मालिक जय भगवान अपनी दुकान से स्कूटी से घर  जा रहे थे। बावड़ी गेट के पास मोटरसाइकिल सवार 3 लडक़ों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया व रुपए लेकर भाग गए।

जयभगवान की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। सीआईए स्टाफ के निरीक्षक इंचार्ज निरीक्षक श्रीभगवान द्वारा अपनी टीम के साथ महत्वपूर्ण साक्ष्यों का आंकलन करके व्यापारी से रुपए छीनने के मामले में आज मंगलवार को दो आरोपियों को गांव हालुवास  से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान भिवानी के जैन चौक निवासी सावन व सागर उफऱ् बॉक्सर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सावन पर चोरी के अभियोग दर्ज होना पाया गया है, वहीं इस वारदात को गिरफ्तार आरोपियो के साथ मिलकर राम उर्फ नाई वासी हालूवास, संदीप उर्फ बोलियां व सुंदर उर्फ काणा ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

error: Content is protected !!