भिवानी/मुकेश वत्स उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने पब्लिक स्कूल बाल भवन, केएम स्कूल, बाल कल्याण परिषद, जिला रेडक्रॉस सोसायटी और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया और मुखियाओं को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त पब्लिक स्कूल बाल भवन पहुंचे। यहां पर स्कूल की उप प्राचार्या मंजूसा व निदेशक सीताराम शर्मा ने उपायुक्त को स्कूल मे बच्चों व स्टाफ सदस्यों की संख्या के बारे में जानकारी दी। उपायुक्त ने यहां पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लैब का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूल परिसर, क्लासरूम के अलावा छत की भी सफाई करवाई जाए ताकि छत पर घास-फूस न उगे। उन्होंने कहा कि सफाई न होने से पूरी इमारत जर्जर हो जाती है। स्कूल संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी सप्ताह में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल संचालन में विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात उपायुक्त बाल कल्याण परिषद में पहुंचे। यहां पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने उपायुक्त को यहां पर बच्चों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसके पश्चात उपायुक्त आर्य केएम स्कूल में पहुंचे। यहां पर स्कूल प्राचार्या रेनू सैनी ने उपायुक्त को स्कूल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। Post navigation गारमेंट्स के मालिक से पैसे छीनने के मामले का पटाक्षेप: दो आरोपी गिरफ्तार देश पर संकट आया तो देश के सैनिकों ने देश को रखा महफूज: चरणदास