जल्द ग्रहण करवाए सरकार शारीरिक शिक्षकों को खेल व स्कूल सहायक पद पर नियुक्ति

भिवानी/मुकेश वत्स

  लघु सचिवालय के बाहर लगातार चल रहा शारीरिक शिक्षकों के धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में समायोजित करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब जल्द से जल्द शारीरिक शिक्षकों को खेल व स्कूल सहायक पद पर सरकार पदभार ग्रहण करवाए ताकि वे भी अपनी आजीविका चला सके।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नौकरी बहाली के आश्वासन के बाद बर्खास्त कर्मचारियों में आशा की किरण जगी थी लेकिन सरकार के  ढूलमूल रवैये के कारण परिवार के सदस्यों में चिंता की लकीरे साफ दिखाई दे रही हैं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान अजीत राठी, सुभाष कौशिक ऑडिटर सकसं, राजेश शर्मा हरियाणा रोड़वेज, होश्यार सिंह गणेशर, राजेश लाम्बा हेमसा, मा. राजबीर बलियाली ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द बर्खास्त पीटीआई को खेल एवं स्कूल विशेष सहायक के पद पर नियुक्ति प्रदान करे। लम्बे संघर्ष के बाद पीटीआई अध्यापकों के परिवारों में आशा की किरण जगी है। आंदोलन के चलते बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के परिवार वालों को आर्थिक मानसिक, परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी कर्मचारी सामाजिक संगठनों ने जल्द से जल्द नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।

error: Content is protected !!